Rain Alert: 13,14,15,16,17 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में बढ़ेगी सर्दी, आईएमडी का अलर्ट
Cold and Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ और मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई इलाकों सर्दी, कोहरे और बारिश का प्रकोप जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक 13 से 17 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर समेत कई और जगहों पर बारिश की संभावना है.
Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कहीं बारिश की संभावना है तो कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है. कुछ राज्यों में घना कोहरा जम रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 13 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 13 से 17 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर- लद्दाख समेत कई और इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश की संभावना है. कई इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है. 14 दिसंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.
कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी ने अपने मौसम अपडेट में बताया कि मध्य और उससे सटे पूर्वी और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में 14 दिसंबर तक शीत लहर जारी रह सकती है. उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा का भी सर्दी से बुरा हाल है.
आईएमडी के मुताबिक 12 और 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. 12 से 14 दिसंबर के दौरान तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर की स्थिति रह सकती है.
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 और 13 दिसंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 14 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में 12 से 16 दिसंबर के दौरान, हिमाचल प्रदेश में 12 से 14, ओडिशा में 12 से 13 और पंजाब में 13 से 16 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
Also Read: Aaj ka Mausam : छाएगा घना कोहरा, चलेगी शीतलहर, आया IMD का अलर्ट
