प्याज के बढ़ते दाम पर सरकार का बड़ा फैसला, निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

नयी दिल्लीः देशभर में प्याज की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को बड़ा लिया. सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्याज के संकट को देखते हुए सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 2:14 PM

नयी दिल्लीः देशभर में प्याज की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को बड़ा लिया. सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्याज के संकट को देखते हुए सरकार ने निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इससे पहले केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा में प्याज का स्टॉक है और वह इसे विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करने जा रही है, जिससे कीमतें घटेंगी.

इसी बीच, दिल्लीवालों को शनिवार से सस्ता प्याज मिलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को सचिवालय से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली में 70 मोबाइल वैन के साथ-साथ राशन की 400 दुकानों से 23.90 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को प्याज दिया जा रहा है.