राहुल गांधी ने अमेरिका की रैली से पहले पीएम मोदी से पूछा- ”हाउडी अर्थव्यवस्था”

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि अर्थव्यवस्था का क्या हाल है, मिस्टर मोदी? ऐसा लग रहा है कि ठीक नहीं है. इसी के साथ राहुल गांधी ने #हाउडीइकॉनोमी का हैशटैग भी ट्वीट किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 9:24 AM

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि अर्थव्यवस्था का क्या हाल है, मिस्टर मोदी? ऐसा लग रहा है कि ठीक नहीं है. इसी के साथ राहुल गांधी ने #हाउडीइकॉनोमी का हैशटैग भी ट्वीट किया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर 50 हजार से अधिक भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है. इस रैली में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे.
इसी के बहाने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था.इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एक तरफ तो बीजेपी के नेता बड़ी बड़ी बाते करते हैं. लेकिन उत्तर भारतीय लोगों के बारे में कहते हैं कि वो योग्य नहीं हैं लिहाजा रोजगार नहीं पा रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और रोजगार की कमी है.
राहुल के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने भी पलटवार किया है. भाजपा के विदेशी मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर वायनाड सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. विजय चौथाईवाले ने लिखा, ‘हाउडी थाईलैंड, मिस्टर राहुल गांधी?’

Next Article

Exit mobile version