…जब सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ रहे साल्वे से कहा- कल आकर अपनी फीस एक रुपये ले जाना

नयी दिल्ली : भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीती रात अंतिम सांस ली जिसके बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दिल्ली में अपने घर पर कार्डिएक अरेस्ट के बाद सुषमा स्वराज को एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में उनके नि धन की खबर आयी.... मौत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 11:48 AM

नयी दिल्ली : भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीती रात अंतिम सांस ली जिसके बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दिल्ली में अपने घर पर कार्डिएक अरेस्ट के बाद सुषमा स्वराज को एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में उनके नि धन की खबर आयी.

मौत से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज ने शाम साढ़े सात बजे ट्वीट किया जो वायरल हो चला है. ट्वीट में सुषमा ने अनुच्छेद 370 के संदर्भ में लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनंदन…मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी…

इस खबर के इतर मंगलवार की ही एक और खबर लोगों को चौंका रही है. दरअसल, स्वराज के निधन पर दुख जताने वालों में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे का भी नाम है. हरीश साल्वे का कहना है कि मंगलवार रात 8.45 बजे उनकी सुषमा स्वराज से फ़ोन पर बातचीत हुई.

यह बात साल्वे ने अंग्रेजी न्यूज़ चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि मैं बेहद बेहद हैरान हूं. मेरी मंगलवार रात 8.45 पर सुषमा जी से फ़ोन पर बात हुई थी. बातचीत के दौरान वह बेहद सजह लग रहीं थीं लेकिन अब जब सुषमा जी के निधन की खबर सुन रहा हूं तो मैं खुद स्तब्ध हूं. उनके जाने से पूरे भारत का नुकसान है.

आगे उन्होंने कहा कि सुषमा जी के निधन से ख़ासतौर पर मेरा निजी नुकसान है. मेरी सुषमा जी से 8.50 के करीब बात हुई जो काफी इमोशनल थी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम आओ मेरे पास और मुझसे मिलो. मैं तुम्हें कुलभूषण जाधव केस की फ़ीस के एक रुपये देना चाहती हूं. सुषमा ने कहा कि कल छह बजे आओ…भावुक होकर साल्वे ने कहा कि सुषमा जी के निधन से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मेरी बड़ी बहन नहीं रहीं…

यहां आपको बताते चलें कि वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने एक रुपये की फीस ली थी और कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत का पक्ष रखा था.