नशे की गिरफ्त में हिन्दुस्तान! पुलिस ने बरामद की 1320 करोड़ रुपये की हेरोइन

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आई एक खबर आपको हैरान कर देगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबइ में एक कंटेनर से 260 जूट के बोरों में रखा तकरीबन 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद किया है. इसमें से कुछ पूरी तरह से भीगा हुआ था तो वहीं कुछ मात्रा में हेरोइन सूखा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 10:15 AM

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आई एक खबर आपको हैरान कर देगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबइ में एक कंटेनर से 260 जूट के बोरों में रखा तकरीबन 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद किया है. इसमें से कुछ पूरी तरह से भीगा हुआ था तो वहीं कुछ मात्रा में हेरोइन सूखा हुआ था.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस समय नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने अब तक कुल 330 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद किया है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 1320 करोड़ रुपये है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अफगानिस्तान से आती है नशे की खेप

गौरतलब है कि हालिया दिनों में राजस्थान और गुजरात सीमा से होते हुये बड़ी मात्रा में अफगानिस्तान के रास्ते नशीले पदार्थों की तस्करी होती है. राजधानी दिल्ली से इसे देश के अलग-अलग हिस्सों और देश के बाहर भी भेजा जाता है. पुलिस को उम्मीद है कि इस विशेष अभियान से नशा तस्करों पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी.