भारत का सिर नहीं झुकने देंगे,पाक को देंगे करारा जवाब:जेटली

नयी दिल्‍ली : भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज राज्‍यसभा में पाकिस्‍तान को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को समय आने पर उचित जवाब दिया जाएगा. जेटली ने कहा कि भारत का सिर नहीं झुकने दिया जाएगा.... अरुण जेटली ने यह बयान पाकिस्‍तान की ओर से किये जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 12:10 PM

नयी दिल्‍ली : भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज राज्‍यसभा में पाकिस्‍तान को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को समय आने पर उचित जवाब दिया जाएगा. जेटली ने कहा कि भारत का सिर नहीं झुकने दिया जाएगा.

अरुण जेटली ने यह बयान पाकिस्‍तान की ओर से किये जा रहे सीजफायर उल्‍लंघन पर दिया. राज्‍यसभा में आज विपक्ष ने सरकार को पाकिस्‍तान की ओर से बार-बार सीजफायर उल्‍लंघन मामले में घेरने का प्रयास किया. इस पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को किसी भी तरह से छोड़ा नहीं जाएगा. उन्‍होंने कहा कि समय आने पर पाकिस्‍तान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि पाकिस्‍तान की ओर से बार-बार सीजफायर उल्‍लंघन किया जाता रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर सीमा पर यह पुराना समस्‍या बना हुआ है. इसको लेकर कई बार पाक सरकार के साथ वार्ता भी की जा चुकी है. फिर भी पाकिस्‍तान सेना की ओर से रह-रह कर सीमा पर गोलीबारी होती रही है.