Delhi Weather : 1 जनवरी को दिल्ली में होगी बारिश, जानें अगले 4 दिन कैसा रहने वाला है मौसम

Delhi Weather : घने कोहरे की चादर में दिल्ली लिपटी नजर आई. हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार सुबह राजधानी में विजिबिलिटी काफी कम रही. भारत मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

By Amitabh Kumar | December 31, 2025 10:34 AM

Delhi Weather : बुधवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चपेट में रही, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और हवा की गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार सुबह 6:30 बजे पालम और सफदरजंग दोनों इलाकों में विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई.

आईएमडी के मुताबिक बुधवार को सफदरजंग और आया नगर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा. वहीं दिन में अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

1 जनवरी को दिल्ली में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से तापमान के कुछ बढ़ने की संभावना है. इससे राजधानी के लोगों को राहत मिलेगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा नजर आ सकता है.

2 जनवरी को दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

2 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आकाश में थोड़े बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है.

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

3 जनवरी को दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

3 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दिन आसमान साफ नजर आएगा. केवल सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : नये साल में खलल! पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बारिश, आया 4 जनवरी तक का अलर्ट