वैदिक-सईद मुलाकात मामला:मोदी सरकार को मिला कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का साथ
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और हाफिज सईद के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाकात पर सरकार के रुख को आश्चर्यजनक रुप से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का समर्थन मिला.... खुर्शीद ने कहा कि वैदिक और सईद की मुलाकात एक निजी पहल थी और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग का […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और हाफिज सईद के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाकात पर सरकार के रुख को आश्चर्यजनक रुप से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का समर्थन मिला.
खुर्शीद ने कहा कि वैदिक और सईद की मुलाकात एक निजी पहल थी और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान के दौरे पर रीजनल पीस इनीशिएटिव के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर के साथ गए खुर्शीद ने कहा, मेरी जानकारी के मुताबिक भारतीय उच्चायोग का इससे कोई लेना देना नहीं है…..पर मुझे नहीं पता. वे इस पर रिपोर्ट जरुर देंगे.
खुर्शीद एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. वैदिक और सईद की मुलाकात पर सरकार विपक्ष के हमलों का सामना कर रही है. सरकार ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट भी मांगी है.
खुर्शीद ने यह भी कहा कि वैदिक की सईद से मुलाकात कराने के लिए भारतीय उच्चायोग ने कोई भी विशेष इंतजाम नहीं किया था. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं अटकल लगा सकता हूं……सामान्य रुप से मेरे सामने ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे ऐसा लगे कि कोई विशेष व्यवस्था की गई है. रात के भोजन के समय हम सभी उच्चायुक्त के आवास में थे पर वह रीजनल पीस इनीशिएटिव से जुड़ा था और इसका किसी निजी पहल से कोई लेना देना नहीं था.
खुर्शीद ने कहा कि वैदिक और सईद के बीच हुई मुलाकात के बारे में उन्हें पता नहीं था और यह उनका निजी दौरा था. खुर्शीद ने वैदिक से दूरी बनाने पर राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, लोग अब उनसे पल्ला झाड रहे हैं. वह हमारे सभी दलों के कई लोगों को जानते हैं और वह लंबे समय से साथ रहे हैं. लोग उनसे असहमत हो सकते हैं….वह एक अलग बात है. पर लोग अपना पल्ला झाड रहे हैं.
