अरुण जेटली नहीं बनेंगे मंत्री, पीएम मोदी को लिखा पत्र

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का कल गठन होगा, प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी. मंत्रिपरिषद में कौन शामिल होगा और कौन नहीं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर खबर आयी है कि निवर्तमान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि वह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2019 2:09 PM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का कल गठन होगा, प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी. मंत्रिपरिषद में कौन शामिल होगा और कौन नहीं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर खबर आयी है कि निवर्तमान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से नयी सरकार में मंत्री नहीं बनना चाहते हैं.

जेटली ने चार पैराग्राफ के पत्र में कहा कि वह अपने उपचार और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नयी सरकार में मंत्री न बनने की अपनी इच्छा के बारे में मोदी को मौखिक रूप से सूचित कर दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आपसे औपचारिक आग्रह करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि मुझे स्वयं के लिए, मेरे उपचार और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और इसलिए मुझे नयी सरकार में फिलहाल कोई दायित्व नहीं दिया जाए.’

राहुल के इस्तीफे की पेशकश से कार्यकर्ता निराश, अनशन पर बैठे

Next Article

Exit mobile version