पीएम नरेंद्र मोदी आज ही कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा : सूत्र

नयी दिल्ली : सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि एनडीए की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एनडीए की मीटिंग अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है. मीटिंग के लिए एनडीए के नेता पहुंचने लगे हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 3:26 PM

नयी दिल्ली : सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि एनडीए की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एनडीए की मीटिंग अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है. मीटिंग के लिए एनडीए के नेता पहुंचने लगे हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री रात करीब आठ बजे राष्ट्रपति से मिलने जा सकते हैं और इससे पहले शाम सात बजे एनडीए के नेता कोविंद से मिलेंगे. लोकसभा चुनाव में राजग बड़े बहुमत के साथ वापस लौटा है और भाजपा ने अकेले 303 सीटें हासिल की हैं.

543 में से 542 सीटों पर चुनाव हुए थे. वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान निरस्त कर दिया था. जब सूत्रों से पूछा गया कि क्या मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. फैसला हो जाए तो हम जानकारी साझा करेंगे.’

मोदी ने 2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के सदस्य देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था. इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों समेत चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर उन्हें लोकसभा के 542 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी.

कैबिनेट की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा को भंग किया

Next Article

Exit mobile version