‘रडार’ पर वार : राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल, क्या खराब मौसम में विमान रडार की पहुंच से बाहर हो जाते हैं?

नीमच (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर तंज करते हुए उनसे पूछा, मोदी जी, जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार से अदृश्य हो जाते हैं? आप यह बताइए कि क्या खराब मौसम और बारिश के दौरान क्या सभी विमान रडार की पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:49 PM

नीमच (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर तंज करते हुए उनसे पूछा, मोदी जी, जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार से अदृश्य हो जाते हैं? आप यह बताइए कि क्या खराब मौसम और बारिश के दौरान क्या सभी विमान रडार की पहुंच से बाहर हो जाते हैं?

राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी आपने सिखाया कि आम कैसे खाते हैं, आपने लोगों को कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को बताइए कि आपने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया. आपने गरीबों को न्याय दिलाने के लिए क्या किया?

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कांग्रेस ने किया कमजोर, इमरान के ‘मोदी प्रेम’ पर भी बोले राजनाथ