कठिन सवालों का कांग्रेस के पास जवाब है, जो हुआ सो हुआ, लेकिन हम आतंकियों के घर में घुसकर मारते हैं…
रतलाम (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं – हुआ तो हुआ.... इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी […]
रतलाम (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं – हुआ तो हुआ.
इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ।
कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है – हुआ तो हुआ: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/2YQirJ5TT0
— BJP (@BJP4India) May 13, 2019
इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है, हुआ तो हुआ. आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे, तब भी कांग्रेस का यही कहती है, जो हुआ सो हुआ. लेकिन हम इस नीति में विश्वास नहीं करते. हमारी सरकार ने आतंकियों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया.
पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूत करने के लिए अपने इस चौकीदार को मजबूत करें और भाजपा को वोट करें, तभी आपके हितों की सुरक्षा होगी.
