पीएम ने किया था फोन, सीएम ने नहीं दिया जवाब

नयी दिल्ली/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात फोनी के संबंध में चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पायी, क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2019 2:01 AM

नयी दिल्ली/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात फोनी के संबंध में चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पायी, क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की.

अधिकारी ने कहा : प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की. दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जायेगा. एक अवसर पर उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं. यह बयान ऐसे समय आया है जब तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर मुख्यमंत्री से चक्रवात के बीच राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं लेने को लेकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से हुई बातचीत को लेकर ट्वीट किया था. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की जगह राज्यपाल से बातचीत कर राज्य में एक सामांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version