भाजपा ने इंदौर से सुमित्रा महाजन की जगह ललवानी को दिया टिकट, चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन

नयी दिल्ली : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये रविवार को अपने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने अमृतसर से केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली में चार मौजूदा सांसदों को एक बार फिर से टिकट दिया है. पार्टी ने इंदौर संसदीय सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जगह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2019 8:23 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये रविवार को अपने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने अमृतसर से केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली में चार मौजूदा सांसदों को एक बार फिर से टिकट दिया है.

पार्टी ने इंदौर संसदीय सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जगह इंदौर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन शंकर ललवानी को टिकट दिया है. भाजपा ने दिल्ली में चार सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

पार्टी ने चांदनी चौक से हर्षवर्धन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़़ी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है.

Next Article

Exit mobile version