सिक्किम में भाजपा को लगा झटका, एसकेएम ने छोड़ा साथ

गंगटोक : लोकसभा चुनाव से पहले सिक्किम में भाजपा को जोरदार झटका लगा है. यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया. पार्टी ने सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों और लोकसभा की एकमात्र सीट पर मैदान में उतरने का फैसला किया है.... एसकेएम के प्रवक्ता सोनम भूटिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 9:59 AM

गंगटोक : लोकसभा चुनाव से पहले सिक्किम में भाजपा को जोरदार झटका लगा है. यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया. पार्टी ने सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों और लोकसभा की एकमात्र सीट पर मैदान में उतरने का फैसला किया है.

एसकेएम के प्रवक्ता सोनम भूटिया ने बताया कि एसकेएम सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने बताया कि दक्षिण सिक्किम के जोरेथांग में पार्टी की संबंधित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता एसकेएम के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने की.