विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने कहा, वह सच्चा सिपाही है

मुंबई : वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अभी पाकिस्तान के कब्जे में हैं. उनके पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से मिले समर्थन और दुआओं के लिए उनका आभार जताया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 1:52 PM


मुंबई :
वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अभी पाकिस्तान के कब्जे में हैं. उनके पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से मिले समर्थन और दुआओं के लिए उनका आभार जताया.

विंग कमांडर फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं. एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्धमान ने एक बयान में कहा कि उनके बेटे ने कैद में होने के बावजूद (सोशल मीडिया में आए कथित वीडियो में)‘सच्चे सिपाही’ की तरह बात की और वह प्रार्थना कर रहे हैं कि पड़ोसी मुल्क में उन्हें और यातनाएं नहीं दी जाएं और वह सुरक्षित वापस लौट आएं. उन्होंने कहा, ‘‘आप की चिंताओं और दुआओं के लिए शुक्रिया मित्रों. मैं ऊपर वाले की कृपा के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं,अभि जिंदा है, घायल नहीं है, दिमागी तौर पर मजबूत है, देखिए उसने कैसे बहादुरी से बात की….एक सच्चा सिपाही…हमें उस पर गर्व है.’

सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा,‘‘मुझे यकीन है कि आप सब का आशिर्वाद और दुआएं उनके साथ हैं….उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाएं. मैं प्रर्थना करता हूं कि उन्हें यातनाएं नहीं दी जाएं और वह अच्छी सेहत के साथ सुरक्षित वापस लौटें.’ उन्होंने मुसीबत के इस वक्त में परिवार का साथ देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘‘आपके समर्थन और ऊर्जा से हमें ताकत मिल रही है.’

Next Article

Exit mobile version