योगी आदित्यनाथ ने कहा – पाकिस्तान को सिर्फ मोदी ही दे सकते हैं जवाब

भवानीपटना (ओड़िशा) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों की तुष्टिकरण की नीति के चलते देश में आतंकवाद बढ़ा. साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित रह सकता है. ओडिशा के इस पश्चिमी शहर में भाजपा की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 4:29 PM

भवानीपटना (ओड़िशा) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों की तुष्टिकरण की नीति के चलते देश में आतंकवाद बढ़ा. साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित रह सकता है.

ओडिशा के इस पश्चिमी शहर में भाजपा की एक सभा को संबोधित करते हुए उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग (एनडीए) सरकार सभी के सक्रिय सहयोग से आतंकवाद की बुराई को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. आदित्यनाथ ने कहा, पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र के उठाये ठोस कदमों ने यह साबित कर दिया है कि मोदी नीत भाजपा सरकार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और उसके नापाक मंसूबों को नाकाम कर सकती है. पूर्ववर्ती (कांग्रेस) सरकारों पर निशाना साधते हुये आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सेनाओं को आतंकवादियों के गोली चलाने तक इंतजार करने कहा जाता था, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद सुरक्षा बलों को इंतजार नहीं करने को साफ-साफ कह दिया गया है क्योंकि आतंकवादी किसी का इंतजार नहीं करते.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि देश केवल मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित रह सकता है और सुरक्षा बलों ने यह बिल्कुल ही स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में बंदूक उठानेवाला कोई भी व्यक्ति सिर्फ मौत को दावत देगा. उन्होंने कहा कि जवाबी कदमों के चलते पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब हताश और भयभीत हैं. उन्होंने लोगों से देश को सुरक्षित रखने के लिए मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील की.

Next Article

Exit mobile version