#PulwamaAttack : राहुल गांधी ने कहा, यह भयावह त्रासदी, पूरा विपक्ष सरकार और सैनिकों के साथ

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में कल हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है. यह एक निंदनीय अपराध है. हमारे देश के सैनिकों के साथ इस तरह की घृणित हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हम सब देश के सैनिकों और सरकार के साथ खड़े हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2019 12:10 PM


नयी दिल्ली :
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में कल हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है. यह एक निंदनीय अपराध है. हमारे देश के सैनिकों के साथ इस तरह की घृणित हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हम सब देश के सैनिकों और सरकार के साथ खड़े हैं. कोई भी ताकत इस देश को बांट नहीं सकती. गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती. पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है.’

#PulwamaAttack : पीएम मोदी ने कहा, हमने सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी है, गुनहगार बच नहीं पायेंगे

राहुल गांधी ने कहा यह समय है कि शोक और सम्मान का. हमारा पूरा समर्थन देश की सरकार के साथ है. हम इस मुद्दे पर और कोई बात नहीं करना चाहते. पुलवामा हमले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और पूरा विपक्ष सरकार और देश के सैनिकों के साथ खड़ा है. यह देश हर बात को याद रखता है और समय आने पर जवाब भी देता है. हम कुछ भूलते नहीं हैं. सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज शोक का दिन है. हमारे देश ने अपने करीब 40 जवानों को खो दिया है.

हम शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और हम कहना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद से कभी समझौता नहीं करने वाले हैं. आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता. हम आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. आज जटिल मुद्दों को उठाने का दिन नहीं है. हम सिर्फ जवानों के साथ एकजुटता प्रकट करना चाहते हैं. इस देश को एकजुट रखने के लिए जो भी हो सकेगा हम करेंगे.’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘ यह बहुत दुखद घटना है. पूरा देश शोकाकुल है. यह आक्रमण किसी एक व्यक्ति, सुरक्षा बलों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर है.’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं

Next Article

Exit mobile version