#GeorgeFernandes : एक निडर नेता, जिनके नेतृत्व में रेलवे में हुई थी अभूतपूर्व हड़ताल, जानें उनकी शख्सीयत को

पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का आज सुबह निधन हो गया. यह जानकारी उनकी सहयोगी जया जेटली ने दी. जया जेटली ने बताया कि कल जब उनके बेटे आयेंगे तब उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जया जेटली ने बताया कि उनका निधन उनके आवास पर ही हुआ.... एक निडर नेता जॉर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 12:57 PM

पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का आज सुबह निधन हो गया. यह जानकारी उनकी सहयोगी जया जेटली ने दी. जया जेटली ने बताया कि कल जब उनके बेटे आयेंगे तब उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जया जेटली ने बताया कि उनका निधन उनके आवास पर ही हुआ.

एक निडर नेता

जॉर्ज फर्नांडिस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में रक्षा मंत्री थे. वे एक निडर नेता माने जाते हैं, जिन्होंने आपातकाल में सरकार का जोर विरोध किया. उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. जॉर्ज के नेतृत्व में 1794 में रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल किया था जिसकी चर्चा आज भी होती है. उस वक्त वे अॅाल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अध्यक्ष थे. उसक वक्त पूरे देश में रेलसेवा ठप कर दी गयी थी. रेलवे कर्मियों की शिकायत थी कि सरकार उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कुछ नहीं कर रही है. पूरे देश में हड़ताल का जबरदस्त असर हुआ था. रेल कर्मियों के परिवार वाले बिहार में ट्रैक पर सो गये थे और अपना विरोध जताया था.

जॉर्ज बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान था और इनपर उनकी ऐसी पकड़ थी कि वे फर्राटे से इन्हें बोलते भी थे. वे हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और कन्नड़, मलयालयम और मराठी जैसी भाषाओं पर पकड़ रखते थे.

मंगलौर में हुआ था जन्म

जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म एक कैथोलिक ईसाई परिवार में तीन जून 1930 में हुआ था. वे छह भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. चूंकि वे विद्रोही स्वभाव के थे इसलिए उन्हें धार्मिक रुढ़ियों को तोड़ा और उनका विरोध किया.

लीला कबीर से की शादी

जॉर्ज फर्नांडिस ने लीला कबीर से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात एक विमान में हुई थी. पहली मुलाकात में ही जॉर्ज उनके काफी करीब आ गये थे. लीला कबीर नेहरु कैबिनेट के मंत्री हुमायूं कबीर की बेटी थीं. मुलाकात के महज तीन महीने बाद ही जॉर्ज और लीला की शादी हो गयी. उस वक्त जॉर्ज सांसद थे. इन दोनों का एक बेटा है सीन फर्नांडिस. हालांकि जॉर्ज और लीला के बीच विवाद बढ़ने लगा और 1984 में दोनों अलग हो गये, हालांकि दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ.

जया जेटली और जॉर्ज का साथ

जया जेटली और जॉर्ज का साथ 1984 से बना और वे आजीवन साथ रहे. जया जेटली के पति जॉर्ज फर्नांडिस के मंत्रालय में सेक्रेटरी थे. जॉर्ज और जया सहपाठी थे. जब जॉर्ज बीमार हुए तो जया ने उनकी देखभाल अपने बच्चे की तरह की. हालांकि जब जॉर्ज बहुत बीमार रहने लगे तो 2009 में लीला कबीर की उनके जीवन में वापसी हुई और उन्होंने जया का उनसे मिलना बंद करवा दिया. बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंचा और बाद में 2012 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वे जॉर्ज से मिलने जा पायीं. उनके संपत्ति को लेकर भी उनके जीवनकाल में काफी विवाद हुआ.