मणिपुर विधानसभा में ग्रेनेड से हमला

इंफाल : मणिपुर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों के हथगोले से किये गये हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी.... उन्होंने संवाददाताओं को बताया ये हमला तड़के 5:55बजे इमारत के सुरक्षा द्वार पर हुआ. इसमें बीएसएफ का एक जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 1:55 PM

इंफाल : मणिपुर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों के हथगोले से किये गये हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया ये हमला तड़के 5:55बजे इमारत के सुरक्षा द्वार पर हुआ. इसमें बीएसएफ का एक जवान और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. जवान मध्यप्रदेश का निवासी है.

घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाॅक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटनास्थल से एक हथगोला भी बरामद किया गया, जिसे विशेषज्ञों ने नष्ट कर दिया है.