राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी, SC में पकड़ी गयी मोदी की चोरी, पिक्‍चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त…

नयी दिल्‍ली : राफेल डील पर जहां एक ओर दसॉल्ट एविएशन के CEO ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बकवास करार दे दिया है, वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने इस मामले में अपना रुख कमजोर पड़ने नहीं दिया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ताजा ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2018 1:26 PM

नयी दिल्‍ली : राफेल डील पर जहां एक ओर दसॉल्ट एविएशन के CEO ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बकवास करार दे दिया है, वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने इस मामले में अपना रुख कमजोर पड़ने नहीं दिया है.

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ताजा ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि राफेल डील मामले में नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी चोरी मान ली है.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट में मोदीजी ने मानी अपनी चोरी. हलफ़नामे में माना कि उन्होंने बिना वायुसेना से पूछे कांट्रैक्ट बदला और 30,000 करोड़ रुपया अंबानी की जेब में डाला….पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’…

गौरतलब हो राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो नवंबर को जो आरोप लगाया थे कि फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को ‘रिश्वत की पहली किस्त’ के रूप में 284 करोड़ रुपये दिये. इस पर दसॉल्ट एविएशन के CEO ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के आरोपों से वो काफी दुखी हैं.

इसे भी पढ़ें…

राफेल पर राहुल गांधी के आरोपों को दसॉल्‍ट के CEO ने बकवास बताया, कहा, अंबानी की कंपनी को खुद चुना

उन्‍होंने कहा, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे ने दसॉल्‍ट-रिलायंस ज्वाइंट वेंचर को लेकर झूठ बोला था. उन्‍होंने कहा, अनिल अंबानी को हमने चुना है और राफेल डील बहुत कम में हुआ है, जबकि डील दो गुना में होना चाहिए था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि राफेल डील अधिक में किया गया.

CEO के साक्षात्‍कार के तुरंत बाद कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आयी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, तय इंटरव्यू और गढ़े गए झूठ राफेल घोटाले को दबा नहीं सकते. पहला नियम : लाभ पाने वाले व्यक्ति और सह-आरोपी के बयान का कोई महत्व नहीं. दूसरा नियम : लाभ पाने वाला और आरोपी अपने ही केस में जज नहीं बन सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें…

Rafel Deal : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में बतायी विमान की कीमत

Next Article

Exit mobile version