VIDEO : ”सिग्नेचर” पर संग्राम, भिड़े भाजपा और ”आप” समर्थक, मनोज तिवारी से धक्कामुक्की

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन स्थल पर रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उनके समर्थकों की आप सदस्यों के साथ कथित रूप से धक्कामुक्की हुई.... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे अप्रत्याशित करार दिया. तिवारी और उनके समर्थक इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 7:30 PM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन स्थल पर रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उनके समर्थकों की आप सदस्यों के साथ कथित रूप से धक्कामुक्की हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे अप्रत्याशित करार दिया. तिवारी और उनके समर्थक इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कि उन्हें उसके लिए नहीं आमंत्रित किया गया जबकि वह क्षेत्र से सांसद हैं. जब यह विरोध प्रदर्शन हुआ उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद नहीं थे.

भाजपा ने यद्यपि कहा कि आप नेता अमानतुल्ला खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तिवारी को धक्का दिया. तिवारी ने उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने को लेकर अप्रसन्नता जतायी थी और यह कहते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था कि वह मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे जो रविवार को पुल का उद्घाटन करने वाले हैं. पुल सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

भाजपा दिल्ली के चीफ मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले कहा, मैंने ब्रिज के निर्माण को दोबारा शुरू कराया था और अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं. मुझे उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था. मैं यहां से सांसद हूं. ऐसे में समस्या क्या है? क्या मैं एक अपराधी हूं? पुलिस ने मुझे क्यों घेर लिया? मैं यहां उनका (अरविंद केजरीवाल का) स्वागत करने के लिए हूं. AAP और पुलिस ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया.

उन्‍होंने कहा, ‘पुलिस के जिन लोगों ने मुझसे धक्कामुक्की की है, उनकी शिनाख्त हो गई है. मैं इन सबको पहचान चुका हूं और 4 दिन में इनको बताऊंगा कि पुलिस क्या होती है.

इधर आप के दिलीप पांडे ने कहा, यहां हजारों लोग बिना निमंत्रण पत्र के आये हैं, लेकिन सांसद (मनोज तिवारी) खुद को VIP मानते हैं. वह गुंडागर्दी कर रहे हैं. भाजपा के लोगों ने आप के वॉलेंटियर्स और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हंगाम के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया.

इस घटना पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, अप्रत्याशित. सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर भाजपा द्वारा हंगामा. यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है. पुलिस मूकदर्शक. दिल्ली पुलिस का मुखिया होने के नाते क्या उप राज्यपाल सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर शांति व्यवस्था सुनिश्वित कर सकते हैं?