नौसेना के बेडे में शामिल होंगे 21,000 करोड़ रुपये के 111 हेलीकॉप्टर

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुये शनिवार को भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दे दी. इसके अधिग्रहण की लागत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने करीब 46,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2018 6:03 PM

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुये शनिवार को भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दे दी. इसके अधिग्रहण की लागत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने करीब 46,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी, जिसमें हेलीकॉप्टर की खरीद भी शामिल है. रक्षा क्रय परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया. डीएसी रक्षा खरीद मामलों पर निर्णय लेने वाला मंत्रालय का शीर्ष निकाय है.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, डीएससी ने 21,000 करोड़ से अधिक की लागत से भारतीय नौसेना के लिये 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है. अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने करीब 24,879 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है.

इसमें थल सेना के लिये 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है. इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है.

Next Article

Exit mobile version