अबू सलेम की शादी के लिए 45 दिन के पैरोल की याचिका बंबई हाइकोर्ट ने ठुकराई

मुंबई : बंबई हाईकोर्ट आज 1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम की उस याचिका को ठुकरा दिया, जिसमें उसने शादी करने के लिए 45 दिन की पैरोल मांगी थी. अबू सलेम ने अप्रैल में जेल प्रशासन से निकाह की इजाजत मांगी थी. अबू सलेम मुंबई की रहने वाली 27 वर्षीय कौसर बहार से शादी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 7, 2018 11:59 AM

मुंबई : बंबई हाईकोर्ट आज 1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम की उस याचिका को ठुकरा दिया, जिसमें उसने शादी करने के लिए 45 दिन की पैरोल मांगी थी. अबू सलेम ने अप्रैल में जेल प्रशासन से निकाह की इजाजत मांगी थी. अबू सलेम मुंबई की रहने वाली 27 वर्षीय कौसर बहार से शादी करना चाहता है. उसका दावा है कि कौसर से उसने फोन पर निकाह कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने कौसर के परिवार वालों से बातचीत की थी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला गैंगस्टर अबू सलेम फिलवक्त जेल में 25 साल की सजा काट रहा है. उसकी शादी 1991 में एक छात्रा समीरा जुमानी से हुई थी. इससे अबू सलेम को एक बेटा भी है. फिलहाल समीरा अमेरिका में रहती है. सलेम की गिरफ्तारी के बाद उसने कहा था कि वह एक हिंसक मनोरोगी है और उसने जबरदस्ती मुझसे शादी की थी. बाद में अबू सलेम का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका एक्ट्रेस से जुड़ा और दोनों काफी समय तक साथ रहे, लेकिन सलेम की गिरफ्तारी के बाद इनका साथ छूट गया.
DeoriaShelterHome: रीता बहुगुणा ने कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, लड़कियों ने लगाया मानव तस्करी का आरोप

Next Article

Exit mobile version