मराठा आरक्षण पर पंकजा मुंडे ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए उनकी कैबिनेट सहयोगी पंकजा मुंडे ने आज कहा कि यदि वह प्रभारी होतीं तो वह निर्णय लेने में विलंब नहीं करतीं. मुंडे ने बीड जिले के पारली में मराठा प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘ मराठा आरक्षण की फाइल यदि मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 9:00 AM

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए उनकी कैबिनेट सहयोगी पंकजा मुंडे ने आज कहा कि यदि वह प्रभारी होतीं तो वह निर्णय लेने में विलंब नहीं करतीं. मुंडे ने बीड जिले के पारली में मराठा प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘ मराठा आरक्षण की फाइल यदि मेरी मेज पर होती, मैं उसे एक पल के लिए भी विलंबित नहीं करती. इस मुद्दे पर इसलिए देरी हो रही है क्योंकि यह उच्च न्यायालय में लंबित है.’

भाजपा नेता एवं ग्रामीण विकास मंत्री मुंडे ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह उन्हें सुनने के लिए आयी हैं और वह उन्हें कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेंगी.’ मुंडे की ओर से फडणवीस पर यह अप्रत्यक्ष निशाना ऐसे समय आया है जब शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि कल मराठा आंदोलन हिंसक होने के बाद ‘‘भाजपा के भीतर’ मुख्यमंत्री को बदलने की बात हो रही है.