अनिसिया बत्रा मौत मामला : पोस्टमार्टम की दूसरी रिपोर्ट ने पहली रिपोर्ट की पुष्टि

नयी दिल्ली: दिल्ली के पंचशील पार्क में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली फ्लाइट अटेंडेंट अनिसिया बत्रा की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहली रिपोर्ट का समर्थन करती है कि उसे पहले गर्दन में चोट लगी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. गौरतलब है कि 39 वर्षीय अनिसिया बत्रा ने शुक्रवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 8:17 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के पंचशील पार्क में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली फ्लाइट अटेंडेंट अनिसिया बत्रा की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहली रिपोर्ट का समर्थन करती है कि उसे पहले गर्दन में चोट लगी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. गौरतलब है कि 39 वर्षीय अनिसिया बत्रा ने शुक्रवार को अपने पति मयंक सिंघवी से झगड़े के बाद अपने घर की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

अनिसिया के परिवार ने कहा था कि पहले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं करायीगयी जिसके बाद दूसरा पोस्टमार्टम किया गया. अधिकारी ने कहा कि दूसरे पोस्टमार्टम से पहली रिपोर्ट की पुष्टि हुई है जिसमें कहा गया था कि उसे पहले गर्दन में चोट लगी जो इस बात का संकेत है कि वह खुद से कूदी और उसे किसी ने धक्का नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर 15 चोटें आयी थी लेकिन गर्दन परअायी चोट से तुरंत मौत होगयी.

इस बीच, अनिसिया बत्रा के परिवार के वकील इशकरन सिंह भंडारी ने आरोप लगाया कि परिवार को संदेह है कि मयंक ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी क्योंकि घटना के बाद घटनास्थल को सील नहीं किया गया था. वकील ने कहा कि उसके पास गिरफ्तारी से पहले घटनास्थल से छेड़छाड़ करने के लिए 72 घंटे का समय था.

यह खबर भी पढ़ें :

अनिशिया बत्रा मौत मामला में नया खुलासा, बेचे गये फ्लैट का पैसा मांग रहा था पति

राष्ट्रपति, गवर्नर की गाड़ियों पर भी अब होगी नंबर प्‍लेट, दिल्‍ली हाईकोर्ट का फैसला