कभी हार नहीं मानने वाले अटल बिहारी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए देश भर में प्रार्थनाएं

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कल से एम्स में भरती हैं और देश भर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन किया तो वहीं मनाली में भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआएं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:03 PM

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कल से एम्स में भरती हैं और देश भर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन किया तो वहीं मनाली में भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआएं की गयीं.

अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर आज जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उनके हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर से हटा लिया गया है. उन्हें यूरिन में इंफेक्शन है और इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा. डाक्टरों ने बताया कि उनका शरीर दवाओं पर रिस्पांड कर रहा है.

कल जब उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था, तो उन्हें देखने और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई शीर्ष नेता पहुंचे थे.