स्नाइपर राइफल से नरेंद्र मोदी की हत्या करना चाहता था ISIS ?

अहमदाबाद : आतंकी संगठनआईएसआईएस के दो संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ पिछले महीने गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस ) द्वारा दायर आरोपपत्र में दावा किया गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक के अज्ञात सहयोगी ने उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश को लेकर बात की थी.... आरोप पत्र में संदिग्ध की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 7:26 AM

अहमदाबाद : आतंकी संगठनआईएसआईएस के दो संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ पिछले महीने गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस ) द्वारा दायर आरोपपत्र में दावा किया गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक के अज्ञात सहयोगी ने उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश को लेकर बात की थी.

आरोप पत्र में संदिग्ध की बातचीत के अंश का जिक्र किया गया है. आरोपपत्र में उबेद अहमद मिर्जा के सहयोगी पर यह आरोप लगाया गया है. पिछले साल अक्तूबर में मिर्जा और मोहम्मद कासिम स्टिम्बरवाला को गिरफ्तार किया गया था और दोनों के खिलाफ आरोपपत्र भरुच जिले के अंकेलेश्वर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर किये गये.

व्हाट्सऐप्प चैट में मिर्जा अपने अज्ञात सहयोगी ‘ फरारी ‘ से पिस्तौल खरीदने के बारे में बात करता है. इसके जवाब में फरारी ने प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की बात की.

कोर्ट में दाखिल की गयी चार्जशीट के अनुसार 10 सितंबर 2016 को उबैद ने किसी को एक मैसेज भेजा था. जिसमें उसने लिखा था कि वह पिस्‍तौल खरीदना चाहता है और उसके बाद वह उनसे संपर्क करने की कोशिश करेगा. हालांकि उसने ‘उनसे’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किसके लिए किया था, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.

चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि उबैद को रात के 11 बजकर 28 मिनट पर फेरारी नामक एक शख्स ने मैसेज किया था. जिसमें लिखा था कि ठीक, मोदी को स्नाइपर राइफल से मारते हैं. इस मामले में एटीएस ने कई संदिग्‍धों को गवाह बनाया था, जिसके बाद ये दोनों पकड़ में आये थे.