जम्मू कश्मीर : मारे गये आतंकी को बंदूक की सलामी देती मां का वीडियो वायरल

श्रीनगर : सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को मारे गये आतंकी सद्दाम पैडर के जनाजे का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें उसकी मां अपने बेटे को बंदूक से सलामी देती दिख रही है. खराब गुणवत्ता वाला यह वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया.... इसमें शोपियां के हेफ इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 7:48 PM

श्रीनगर : सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को मारे गये आतंकी सद्दाम पैडर के जनाजे का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें उसकी मां अपने बेटे को बंदूक से सलामी देती दिख रही है. खराब गुणवत्ता वाला यह वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया.

इसमें शोपियां के हेफ इलाके में इमारत के ऊपर खड़ी फिरन पहनी महिला एक आतंकी के हाथ में पकड़ी बंदूक का ट्रिगर दबाती दिख रही है. माना जा रहा है कि यह महिला पैडर की मां है. पैडर की मां ने स्वचालित हथियार का ट्रिगर दबाने से पहले आतंकी सैयद नवीद मुश्ताक को गले लगाया.

नवीद मुश्ताक पुलिस का भगोड़ा है जो पिछले साल बड़गाम जिले में भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र पर बनी पुलिस चौकी से चार राइफल लेकर फरार हो गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है.