कैबिनेट का बड़ा फैसला, कृषि विकास के लिए अंब्रेला स्कीम हरित क्रांति – कृषिन्नोति योजना का एलान
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षा में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट ने आज 2022 तक किसानों की आय को दोगुणी करने के संबंध में समन्वय बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने इसके लिए हरित क्रांति – […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षा में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट ने आज 2022 तक किसानों की आय को दोगुणी करने के संबंध में समन्वय बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने इसके लिए हरित क्रांति – कृषिन्नोति योजना को मंजूरी दी. इसके तहत 11 योजनाएं जो अलग-अलग चला करती थीं, वे अब एक अंब्रेला स्कीम के तहत एक साथ चलेंगी.इसकेतहतयोजनाओंकीमौजूदाअवधि 2017-18 से बढ़ा कर 2019-20 तक की गयी. लगभग 33हजारकरोड़ रुपये की लागतवालीइस योजना को कृषिवकिसान विकास के लिए केंद्र ने मंजूरीदी.
लाइव: केंद्रीय मंत्री @rsprasad की #Cabinet के फैसलों पर प्रेस वार्ता https://t.co/T3U0FGMfrf
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 2, 2018
कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने आज लखनऊ, चेन्नई, गोवाहाटी एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के संबंध में निर्णय लिया.
कैबिनेटकी आर्थिक मामलों की समिति ने आज सुगर मिलको गन्ना बकाये के भुगतान के लिए आर्थिक सहायता देने कोभी मंजूरी दी.
कैबिनेट ने इंडियन पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी सर्विस के नाम से पेट्रोलियम एंड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के तकनीकी कैडर के तहत ग्रुप ए सेवा के गठन एवं कैडर समीक्षा को मंजूरी दी. कैबिनेट ने नयी दिल्ली के नजफगढ़ में 100 बिस्तरों के सामान्य अस्पताल निर्माण एवं परिचालन को मंजूरी दी.
मंत्रिमंडल ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच आपसी मान्यता समझौते को मंजूरी दी.
