पत्रकार ने पीएम और सीएम को लिखी थी चिट्ठी कहा, जान का रातरा है , हो गयी हत्या

भिंड : मध्यप्रेदश के भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी. संदीप के एक भाई फौज में थे जो अप्रैल 2004 में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.... हैरान करने वाली बात यह है कि संदीप ने मिल रही धमकियों पर सुरक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 6:04 PM

भिंड : मध्यप्रेदश के भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी. संदीप के एक भाई फौज में थे जो अप्रैल 2004 में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

हैरान करने वाली बात यह है कि संदीप ने मिल रही धमकियों पर सुरक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों को चिट्ठी लिखी थी. इस पत्र में पत्रकार ने मध्यप्रदेश के रेत माफिया और पुलिस अधिकारी की मिलीभगत का जिक्र किया था. संदीप ने इस पर एक स्टिंग ऑपरेशन करते हुए बड़ा खुलासा किया था.

सुरक्षा की मांग औऱ धमकियों की लगातार जानकारी देने के बाद भी संदीप की हत्या कर दी गयी. इस हत्या से बड़े सवाल उठते हैं. भिंड कोतवाली से कुछ दूरी पर ही ट्रक से टक्कर मारकर उनकी हत्या कर दी गयी. सुबह साढ़े आठ बजे संदीप अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. अचानकर पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और आगे बढ़ गया . ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन ड्राइवर अभी भी फरार है. संदीप के दो छोटे बच्चे हैं .