AIIMS : दूसरी मंजिल से गिरी फैकल्टी लिफ्ट, पांच घायल

नयी दिल्ली : एम्स में चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के पास एक लिफ्ट दूसरी मंजिल से नीचे गिर गयी जिससे पांच लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ. अधिकारी ने कहा, ‘‘अंदर लिफ्ट ऑपरेटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 5:27 PM


नयी दिल्ली :
एम्स में चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के पास एक लिफ्ट दूसरी मंजिल से नीचे गिर गयी जिससे पांच लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ. अधिकारी ने कहा, ‘‘अंदर लिफ्ट ऑपरेटर सहित पांच लोग थे.

वे मामूली रूप से घायल हो गये और उन्हें तत्काल अस्पताल में चिकित्सा मुहैया करायी गयी.” उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए लिफ्ट बंद कर दी गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दो लोगों के शरीर की हड्डियां टूटने की आशंका है.