आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा, देना होगा 18 फीसदी GST

नयी दिल्ली : आधार कार्ड में किसी तरह के सुधार के लिए अब ज्यादा पैसा देना होगा. यूआइडीएआइ नाम की संस्था आधार जारी करती है. संस्था ने आधार सर्विसेज के लिए तय किये गये चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. इसके बाद अब आधार में किसी भी तरह के सुधार के लिए करीब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2018 6:55 PM

नयी दिल्ली : आधार कार्ड में किसी तरह के सुधार के लिए अब ज्यादा पैसा देना होगा. यूआइडीएआइ नाम की संस्था आधार जारी करती है. संस्था ने आधार सर्विसेज के लिए तय किये गये चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. इसके बाद अब आधार में किसी भी तरह के सुधार के लिए करीब पांच रुपये ज्यादा देने होंगे. यूआइडीएआइ से आधार की कुछ सेवा पर जो तय चार्ज पहले से लगे हुए हैं उसमे कोई बदलाव नहीं किया है बस उस पर अब से जीएसटी और देना होगा.

यूआइडीएआइ ने बच्‍चों को छोड़ बड़ों की बायोमेट्रिक डिटेल्‍स के अपडेशन के लिए 25 रुपये चार्ज तय किया है, इसके अलावा डेमोग्राफिक डिटेल्‍स यानी नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, लिंग और ई-मेल अपडेशन का चार्ज पहले जैस 25 रुपयेही है,
लेकिन अब से इन सभी सर्विसेज पर 18% जीएसटी लगाने के बाद 29.50 रुपये देने होंगे. आधार के कलर प्रिंट आउट के लिए 20 रुपये, वहीं ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट निकलवाने के लिए 10 रुपयेदेने होंगे. यूआइडीएआइ से आधार के लिए पंजीयन मुफ्त है. इसके अलावा बच्‍चों की बायोमेट्रिक डिटेल्‍स का अपडेशन भी फ्री है.

यूआइडीएआइ ने ट्वीट कर लोगों को आधार सेंटर अथॉरिटी की ओर से तय चार्ज से ज्‍यादा नहीं देने को कहा है. अगर, कोई सेंटर मुफ्त आधार सर्विसेज पर चार्ज ले या फिर चार्जवाली सर्विसेज पर तय रेट से ज्‍यादा मांगे तो 1947 पर कॉल करनेको कहा गया है या फिर help@uidai.gov.in पर मेल करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version