भारत का ओसामा बिन लादेन तौकीर कुरैशी गिरफ्तार, इंडियन मुजाहिद्दीन को जिंदा करने की कोशिश में जुटा था

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर कुरैशी की गिरफ्तारी के संबंध में आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि परसों रात इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तौकीर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल और कई दस्तावेज बरामद किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 11:19 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर कुरैशी की गिरफ्तारी के संबंध में आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि परसों रात इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तौकीर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल और कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. पुलिस की जानकारी के अनुसार वह अपने कोर एसोसिएट से संपर्क की कोशिश में था, उसी दौरान उसे दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया.

मीडिया से बात करते हुए डीएपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि कुरैशी को भारत का ‘ओसामा बिन लादेन’ भी कहा जाता है. वह दिल्ली, बेंगलुरू और अहमदाबाद हमले का वांछित था. तौकीर को बम बनाने में महारत हासिल है. वह अपने संगठन को जीवित करने के प्रयास में दिल्ली आया था और अपने लोगों से संपर्क करने की कोशिश में था. वह कई आईटी सेक्टर में काम कर चुका है.

गौरतलब है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक सदस्य अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर कुरैशी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह अबतक मुंबई सीरियल ब्लास्ट, अहमदाबाद व जयपुर जैसे ब्लास्ट में शामिल रहा है. बम धमाके से पहले तौकीर अपनी टीम खड़ी करता था. नये लड़कों को तैयार करता था. उन्हें ट्रेनिग देता था . दिल्ली में तौकीर बड़े इरादे से आया था वह अपने संगठन को जीवित करने के इरादे से यहां पहुंचा था. तौकीर की गिरफ्तारी के बाद 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.