अगले 48 घंटे इन 9 राज्यों में चलेगी शीतलहर, बारिश का भी आया अलर्ट
Weather Forecast : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
Weather Forecast : आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बने रहने की संभावना है. 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान करीब 6से 8 डिग्री के बीच रह सकता है. यहां का अधिकतम 23 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. शनिवार को हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. 18 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. तापमान 7 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है.
पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह तापमान में होगी बढ़ोतरी
आईएमडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इससे राज्य में जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम होने की आशंका है.
इन राज्यों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना
एक पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से 17 जनवरी से घाटी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 19 से 22 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में बारिश के आसार
18, 19 और 22 जनवरी को पंजाब में, 19 और 22 जनवरी को हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, बारिश को लेकर भी IMD ने जारी किया अलर्ट
शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी राजस्थान के लोगों को
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 17–18 जनवरी को राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके कारण अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
19 और 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. 22 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
