राजस्थान में बस-ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल
सिकर : जिले के रोलसबसर में एक बस और ट्रैक्टर के ट्रॉली में टक्कर हो गयी, इस टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं.... जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की ट्रॉली में कई लोग सवार थे. बस अपने रास्ते जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रैक्टर […]
सिकर : जिले के रोलसबसर में एक बस और ट्रैक्टर के ट्रॉली में टक्कर हो गयी, इस टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं.
#FLASH: Five people killed and at least 12 injured in collision between a tractor trolley and bus in Sikar's Rolsabsar #Rajasthan pic.twitter.com/nyjF6jJQ4I
— ANI (@ANI) January 3, 2018
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की ट्रॉली में कई लोग सवार थे. बस अपने रास्ते जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया. बचाने के सारे प्रयास विफल हुए और ट्रैक्टर के ट्रॉली से बस टकरा गयी.
#Rajasthan: 8 people killed in collision between two vehicles in #Jaipur, last night
— ANI (@ANI) January 3, 2018
दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली काफी दूर जा गिरी. उसमें सवार लोगों को कफी चोटें आयी और 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
