राजस्‍थान में बस-ट्रैक्‍टर की टक्‍कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

सिकर : जिले के रोलसबसर में एक बस और ट्रैक्‍टर के ट्रॉली में टक्‍कर हो गयी, इस टक्‍कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं.... जानकारी के अनुसार ट्रैक्‍टर की ट्रॉली में कई लोग सवार थे. बस अपने रास्‍ते जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रैक्‍टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 9:28 AM

सिकर : जिले के रोलसबसर में एक बस और ट्रैक्‍टर के ट्रॉली में टक्‍कर हो गयी, इस टक्‍कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं.

जानकारी के अनुसार ट्रैक्‍टर की ट्रॉली में कई लोग सवार थे. बस अपने रास्‍ते जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रैक्‍टर सामने आ गया. बचाने के सारे प्रयास विफल हुए और ट्रैक्‍टर के ट्रॉली से बस टकरा गयी.

दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्‍टर की ट्रॉली काफी दूर जा गिरी. उसमें सवार लोगों को कफी चोटें आयी और 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.