जम्मू-कश्मीर : CRPF के ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर : ऑपरेशन ऑल आउट में टॉप कमांडरों के सफाये से बौखलाये आतंकवादियों ने साल के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया है. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार तड़के करीब दो बजे घुसे आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 4 जवान शहीद हो गये और 3 अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 7:45 AM

श्रीनगर : ऑपरेशन ऑल आउट में टॉप कमांडरों के सफाये से बौखलाये आतंकवादियों ने साल के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया है. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार तड़के करीब दो बजे घुसे आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 4 जवान शहीद हो गये और 3 अन्य घायल हैं.

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल वहां सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने मीडिया को जानकारी दी कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और उनपर जल्द काबू पा लिया जाएगा. खबरों की मानें तो आतंकियों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी एक इमारत में जाकर छिप गये और वहां से फायरिंग करने लगे.

सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. मुठभेड़ में जो घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया, रात करीब दो बजे दो सशस्त्र आतंकवादी शिविर में घुस आये. वे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और स्वचालित हथियारों से लैस थे. उन्होंने शिविर में मौजूद संतरियों को चुनौती दी.

एक शहीद सीआरपीएफ जवान की पहचान श्रीनगर के रहने वाले सैफुद्दीन सोज के रुप में की गयी है.