”राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व कुत्ते सब बराबर” : विज का विवादित बयान

नयी दिल्ली : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया ट्विटर पर विवादित बयान दिया है. विज ने राहुल गांधी को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. तीनों के तीनों ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं.... विज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 6:20 PM

नयी दिल्ली : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया ट्विटर पर विवादित बयान दिया है. विज ने राहुल गांधी को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. तीनों के तीनों ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं.

विज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि राहुल गांधी अपने घर आने वालों को व अपने कुत्ते को एक ही प्लेट में नाश्ता करवाता है’. इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व कुत्ते सब बराबर हैं’.

विज ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी जो बोलता है उसका कुत्ता बोलता है. राहुल गांधी को जानने के लिए उसके कुत्ते को जानना जरूरी है. यह अच्छी तरह समझ लो कांग्रेस वालो.
दरअसल विज ने राहुल गांधी पर हमला उस बात पर बोला है, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया था कि उनका ट्विटर अकाउंट कौन देखता है और ट्वीट कौन करता है. राहुल गांधी ने एक कुत्ते का वीडियो पोस्ट किया था और बताया था कि उनके लिए ट्वीट उनका डॉग करता है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था.
इधर राहुल गांधी पर विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने अनिल विज पर पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा, अनिल विज ने मानसिक संतुलन खो दिया है, उसे एक अच्छे डॉक्टर की जरूरत है ऐसे व्यक्ति को कैबिनेट से हटा दिया जाना चाहिए.