दिल्ली : फाइव स्टार होटल की महिलाकर्मी का साड़ी खिंचने वाला सिक्यूरिटी मैनेजर गिरफ्तार, बेल

नयी दिल्ली :दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल की महिलाकर्मी की साड़ी खिंचने के आरोपी सिक्यूरिटी मैनेजर को 25000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया गया है. उन्हें आज दोपहर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली के चीफ पीआरओ ने दी थी. आज सुबह पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने आकर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:48 AM

नयी दिल्ली :दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल की महिलाकर्मी की साड़ी खिंचने के आरोपी सिक्यूरिटी मैनेजर को 25000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया गया है. उन्हें आज दोपहर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली के चीफ पीआरओ ने दी थी. आज सुबह पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने आकर यह आरोप लगाया था कि सिक्यूरिटी मैनेजर ने उसके साथ बदसलूकी की. उनकी साड़ी खिंचने की कोशिश की, लेकिन मैंने विरोध किया. महिला का आरोप है कि उन्होंने अपनी बॉस से इस संबंध में शिकायत भी की थी, लेकिन सिक्यूरिटी मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ उसे एक चेतावनी भरा पत्र दिया गया.

घटना 29 जुलाई की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना नजर आयी. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मैनेजर ने लड़की का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खिंचा और उसकी साड़ी खिंचने की कोशिश की.

महिला ने बताया कि उसे नौकरी से हटा दिया गया है. हालांकि घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए होटल के पीआर आफिसर ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद सिक्यूरिटी मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया था, मुझे जानकारी नहीं कि महिला को भी सस्पेंड किया गया है या नहीं.

सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला का आरोप है कि मैनेजर की बदतमीजी के बावजूद उसपर होटल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ओड़िशा से आयी थी, नौकरी दिलाने के नाम पर शहर में कराया जा रहा था देह व्यापार, नाबालिग से कई सफेदपोशों ने भी किया दुष्कर्म

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली दिन-प्रतिदिन महिलाओं के लिए असुरक्षित होती जा रही है. यहां से आये दिन बलात्कार, छेड़खानी और अपहरण जैसी घटनाओं की सूचना आती रहती है. कुछ दिनों पहले एक पांच स्टार स्पा से भी महिला के साथ बदसलूकी की खबर आयी थी.एक ओर तो देश में महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने और उन्हें सम्मानित जीवन दिलाने के तमाम दावे सरकार कर रही है, वहीं दूसरी ओर आये दिन महिला उत्पीड़न की घटनाएं देश में सामने आ रही हैं.