केरल में सीपीएम कार्यकर्ताओं का कोहराम, संघ और भाजपा के दफ्तर में किया हमला

कन्नूर : केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) और भाजपा कार्यालयों को निशाना बनाया गया है. यहां के कन्नूर जिले में भाजपा और संघ के कार्यालयों में आगजनी की गयी है. हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. कथित तौर पर यहां माकपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. घटना के समय कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:04 AM

कन्नूर : केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) और भाजपा कार्यालयों को निशाना बनाया गया है. यहां के कन्नूर जिले में भाजपा और संघ के कार्यालयों में आगजनी की गयी है. हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. कथित तौर पर यहां माकपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. घटना के समय कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था.

क्यों थमने का नाम नहीं ले रहा है केरल में राजनीतिक हिंसा का दौर

पुलिस ने जानकारी दी कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कार्यालय में आग लगायी गयी या पेट्रोल बम दागा गया. इससे वहां कुछ नुकसान भी हुआ है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है. पार्टी ने पय्यनूर में कल हडताल की घोषणा की है.

केरल के कन्नूर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, सीपीएम पर जताया संदेह

हालांकि माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्याकर्ताओं ने पय्यनूर में मंगलवार शाम उनकी मोटरसाइकिल रैली पर तीन देशी बम दागे. यह रैली माकपा कार्यकर्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी. धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को कथित तौर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.

पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है.