युवक से मारपीट, पहुंची डायल 112 की टीम पर पथराव
मुजफ्फरपुर. भगवानपुर इलाके में मारपीट की सूचना पर जांच करने पहुंची डायल 112 की टीम पर आराेपिताें ने पथराव कर दिया. किसी तरह पुलिस वहां से निकल पायी. साहेबगंज थाना
मुजफ्फरपुर.
भगवानपुर इलाके में मारपीट की सूचना पर जांच करने पहुंची डायल 112 की टीम पर आराेपिताें ने पथराव कर दिया. किसी तरह पुलिस वहां से निकल पायी. साहेबगंज थाना के पकड़ी बसारत के रहनेवाले प्रवीण कुमार ने केस दर्ज कराया है. पड़ाेस के सुभाष कुमार व उनकी पत्नी, बेटे काे आराेपी बनाया है. बताया कि भगवानपुर श्रीराम नगर में किराये से रहते हैं. 26 अक्तूबर काे वह सैलून की दुकान पर गये थे. इस दाैरान आराेपिताें ने चेन व राॅड से हमला कर सिर फाेड़ दिया. इस दौरान वह बेहाेश हाे गये. हाेश में आने पर वह आराेपित के घर पर डायल 112 की टीम के साथ पूछताछ करने गए. इस दाैरान आराेपित के बेटे ने छत से ईंट, पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे उनके सिर, हाथ में चाेट लग गयी. आराेपिताें ने जान से मारने की धमकी दी.इधर, मंगलवार काे दूसरे पक्ष की आराेपित सुभाष कुमार की पत्नी थाने पर शिकायत करने पहुंची. उसने प्रवीण पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आराेप लगाया. आराेपित हाेने की वजह से पुलिस ने उसे थाने पर राेक लिया. बेटे काे बुलाने काे कहा. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मारपीट के केस में केस हुआ है. दूसरे पक्ष की आराेपित महिला काे थाने पर राेक कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
