पातम-डाटम जलप्रपात में डूबे युवक, एक की मौत, एक लापता

पातम-डाटम जलप्रपात में डूबे युवक, एक की मौत, एक लापता

By SHAILESH AMBASHTHA | August 31, 2025 10:30 PM

हेरहंज़. प्रखंड के हेरहंज पंचायत अंतर्गत पातम-डाटम जलप्रपात में दो युवक डूब गये. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के अनुसार पलामू जिले के राजवाडीह ग्राम निवासी मनोज चंद्रवंशी का पुत्र नीतीश चंद्रवंशी (20) और इंदु राम का पुत्र शनि राम (18) एक अन्य युवक के साथ पातम-डाटम जलप्रपात घूमने आये थे. नहाने के क्रम में तीनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह एक युवक पानी से बाहर निकलने में सफल रहा और उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से शनि राम को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, नीतीश चंद्रवंशी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश जारी थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और राजनीतिक दलों के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक शनि राम के पिता झारखंड पुलिस में पदस्थापित हैं और फिलहाल धनबाद में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पार्क गेट के समीप पालतू जानवरों का जमावड़ा, दुर्घटना की संभावना

बेतला. बेतला नेशनल पार्क के मुख्य गेट के आसपास इन दोनों पालतू जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गाय, बैल सहित अन्य मवेशी बीच सड़क पर ही खड़े रहते हैं. अचानक से कोई वहां जब पहुंचता है तो तीखे मोड़ पर खुद को नहीं संभाल पाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है. अब तक कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. राहगीरों ने कहा कि सड़क पर मवेशी रहने से काफी परेशानी होती है. अभी खेती का सीजन है और ऐसे में जानवरों को खुला छोड़ने से खेत चरने की भी संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है