bhagalpur news. नदी नहाने गये थे तीन भाई -बहन, छोटे भाई की डूबकर मौत
सोमवार दोपहर नाथनगर थानाक्षेत्र के त्रिवेणी घाट पर नहाने तीन भाई बहन गये थे. इनमें छोटे भाई की डूबने से मौत हो गयी.
सोमवार दोपहर नाथनगर थानाक्षेत्र के त्रिवेणी घाट पर नहाने तीन भाई बहन गये थे. इनमें छोटे भाई की डूबने से मौत हो गयी. नहाने गये तीनों बच्चे ललमटिया थाना क्षेत्र के रमतुल्लापुर निवासी अरुण मंडल के थे. जहां उसके सबसे छोटे बेटे रितिक राज (आठ वर्ष) की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी. वहीं दो बच्चों की जान बाल-बाल बच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोग नदी घाट पहुंचे. स्थानीय लोग अंचल प्रशासन के विरोध में आक्रोशित होकर नरगा चौक पर पहुंचे और टायर जलाकर आगजनी कर अंचल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ अभी खत्म नहीं हुआ है. अंचल प्रशासन को इलाके में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ और गोताखोरों कि तैनाती रखनी चाहिए थी. पर घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों की मदद से मृत बच्चे के शव को पानी से ढूंढकर बाहर निकाला गया. लोगो का कहना था कि सही समय पर यदि गोताखोर भी आ जाते तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी. मृत बच्चे की मां अंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वो बार-बार बेहोश हो रही थी. वही बच्चे के पिता अभी देवघर में हैं. घटना की सूचना पाकर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष दीपक पासवान और सीओ रजनीश कुमार पहुंचे और आक्रोशित स्थानीय स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. सीओ ने आश्रित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही तब जाकर लोग शांत हुए और जाम को हटाया.
शौच के लिए निकले वृद्ध की डूब कर मौत
सोमवार सुबह नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरिदासपुर गांव में 96 वर्षीय बुजुर्ग सोसो मंडल की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सोसो शौच के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गये. पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के भारी संख्या मे लोग जुटे और वृद्ध को बाहर निकाला गया. बाहर निकालने पर वो मृत मिले. मामले की जानकारी पाकर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों मे गम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
