hajipur news. घर से टहलने के लिए निकले युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत
तीसीऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में सोमवार की सुबह करेंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया
हाजीपुर. तीसीऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में सोमवार की सुबह करेंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मो मुमताज तिसीऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में निवासी अब्दुल रशीद का 41 वर्षीय पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह मुमताज टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान घर के समीप एक बिजली के पोल में आ रहे करंट के चपेट में आने से युवक बरी तरह झुलस गया. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. घायल को आनन-फानन में इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची तिसीऔता थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
