नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार सेहो गई है, जिसमें कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को मां चंद्रघंटा की पूजा का विशेष महत्व है.

By AWADHESH KUMAR | September 24, 2025 7:31 PM

किशनगंज. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार सेहो गई है, जिसमें कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को मां चंद्रघंटा की पूजा का विशेष महत्व है. किशनगंज शहर के ढेकसरा काली मंदिर, पश्चिमपाली दुर्गा मंदिर, सुभाष पल्ली दुर्गा मंदिर, झूलन मंदिर दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर, बड़ी कोठी, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, मोतीबाग दुर्गा मंदिर, माधव नगर दुर्गा मंदिर, मनोरंजन क्लब, रुईधासा क्लब, गांधी घाट पूजा पंडाल, शीतला मंदिर, डे-मार्केट दुर्गा मंदिर, उत्तरपाली दुर्गा मंदिर, दिलावरगंज दुर्गा मंदिर, धरमगंज दुर्गा मंदिर, डुमरिया दुर्गा मंदिर, देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर, रोलबाग काली मंदिर सहित शहर के समस्त दुर्गा मंदिरों में दूर-दराज से श्रद्धालु मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. उन्होंने मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है