शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा

बुधवार को हिलसा शहर के प्रमुख मंदिरों में सुमार माता महाकाली मन्दिर, श्री बड़ी दुर्गा स्थान एव गौरी दुर्गा शक्ति धाम सहित विभिन्न पूजा पंडालों में माँ चंद्रघंटा के स्वरूप का अभिषेक कर आरती की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 24, 2025 10:05 PM

हिलसा (नालंदा). बुधवार को हिलसा शहर के प्रमुख मंदिरों में सुमार माता महाकाली मन्दिर, श्री बड़ी दुर्गा स्थान एव गौरी दुर्गा शक्ति धाम सहित विभिन्न पूजा पंडालों में माँ चंद्रघंटा के स्वरूप का अभिषेक कर आरती की गई. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का विधान है. मां दुर्गा की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है. मां चंद्रघंटा का स्वरूप परम शान्तिदायक और कल्याणकारी है. आचार्य संयोगनन्द पाठक ने बताया कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की गई. मां चंद्रघंटा की पूजा और भक्ति करने से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. धर्म शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के तीसरे दिन जो भी जातक माता के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करने से माता की कृपा बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है