27 सितंबर को संग्रहालय के प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा विश्व पर्यटन दिवस

27 सितंबर को संग्रहालय के प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा विश्व पर्यटन दिवस

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 6:10 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में आगामी विश्व पर्यटन दिवस मनाने से संबंधित होटल संचालकों, कला शिक्षकों, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नोडल पदाधिकारी पर्यटन शशि कुमार के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस मनाये जाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर के द्वारा बताया गया कि पिछले काफी समय से लखीसराय में पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने हेतु पहल की जा रही है. लखीसराय पर्यटन की दृष्टि से काफी तेजी से बढ़ रहा है. आगामी विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीपीओ यदुवंश राम, कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता कुमारी, रवि राज पटेल आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है