Darbhanga: शोभन मोड़ पर अज्ञात एम्बुलेंस की ठोकर से मजदूर की मौत
शोभन एकमी बाइपास सड़क पर शोभन मोड़ के पास अज्ञात एंबुलेंस की ठोकर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई.
सिंहवाड़ा. शोभन एकमी बाइपास सड़क पर शोभन मोड़ के पास अज्ञात एंबुलेंस की ठोकर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाेभन निवासी बदरे आलम साह उर्फ नथुनी साह के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह दरभंगा से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. 31 अगस्त की शाम ठोकर लगने से जख्मी हो गयो. परिजनों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सोमवार के अहले सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र मो. खालीद, मो. अरबाज सहित ग्रामीणों ने बताया कि वह दरभंगा में मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. बाइपास सड़क में शोभन मोड़ के पास जैसे ही अपने घर के लिए मुड़ा, शोभन चौक की ओर से आ रही अज्ञात एंबुलेंस ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद एंबुलेंस चालक वाहन के साथ मौके से भाग निकला. खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने डीएमसीएच पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची सिमरी थाना की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. अहले सुबह मौत की जानकारी मिलते ही शोभन गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि वह मजदूरी कर पत्नी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री सहित परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
