Chaibasa News : पूजा से पहले साफ-सफाई और सुरक्षा पर फोकस

दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी एवं डीएसपी शिवम प्रकाश ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का स्थल निरीक्षण किया.

By AKASH | September 25, 2025 1:02 AM

चक्रधरपुर.

दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी एवं डीएसपी शिवम प्रकाश ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत पवन चौक से हुई, जहां एसडीओ और डीएसपी ने सबसे पहले गुदड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का जायजा लिया. इस दौरान क्षेत्र में अतिक्रमण और दुकानदारों द्वारा कचरा फेंकने की शिकायत सामने आयी, जिस पर एसडीओ ने नगर परिषद प्रशासक विजय कुमार हांसदा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. समिति की ओर से बिजली तारों की समस्या भी उठायी गयी, जिसे शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कपड़ा पट्टी, शीतला मंदिर, नूतन दुर्गा पूजा समिति (चांदमारी), शौण्डिक धर्मशाला समेत अन्य प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने पूजा आयोजन में आ रही समस्याओं को लेकर प्रशासन से सहयोग की मांग की. अधिकारियों ने क्षेत्र की साफ-सफाई, खराब सड़कों की अस्थायी मरम्मत, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का पर्व है.ऐसे में हर पूजा समिति को प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति, सौहार्द्र और सुरक्षित वातावरण बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. डीएसपी शिवम प्रकाश ने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल और यातायात नियंत्रण को लेकर आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने पूजा आयोजकों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीटी मैनेजर अभिषेक राहुल, राहुल कुमार, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, सचिव डॉ. शिवपूजन सिंह समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है