hajipur news. संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में मिला महिला का शव, पति पर हत्या का आरोप

सदर थाना क्षेत्र के मनुआ पश्चिमी गांव निवासी रंजीत सिंह की पत्नी थी मृतका

By SHEKHAR SHUKLA | September 24, 2025 8:17 PM

हाजीपुर

. सदर थाना क्षेत्र के मनुआ पश्चिमी गांव के एक घर में बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में एक नवविवाहित का शव पाया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतका के परिजनों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका चांदनी कुमारी रंजीत सिंह की पत्नी थी.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

इस संंबंध में मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले सदर थाना क्षेत्र के मनुआ पश्चिमी गांव निवासी रंजीत सिंह के साथ शादी की थी. शादी के कुछ महीने के बाद से ही मृतका का पति शराब पीकर मारपीट करता था, जिसकी शिकायत कई बार उसने की थी. मृतका के घर वालों ने चांदनी के पति को कई बार समझाया था. मगर, उसके बाद ही वह शराब पीकर मारपीट करता था.

बुधवार की दोपहर मृतका के पति ने अपने ससुर को फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. सूचना मिलते ही मृतका के घर वाले मृतका की ससुराल पहुंचे, जहां संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव घर में पड़ा था. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में बेटी का शव देख मृतक के पिता और घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि चांदनी की हत्या उसके पति ने मारपीट कर की गयी है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

मनुआ पश्चिमी गांव में एक महिला का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थिति बरामद किया गया है. छानबीन के दौरान बताया गया है कि महिला की जहर खाने की मौत हुई है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.योशानंद पाण्डेय, थानाध्यक्ष, सदर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है